रायपुर। रायपुर के भाठागांव इलाके में एक युवक के पास से ड्रग्स बरामद किया गया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और नशीले पदार्थों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।
पुरानी बस्ती निरीक्षक के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक भाठागांव के अशोक वाटिका के पास घूम रहा है और उसके पास ड्रग्स है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को घेर लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में युवक से 7.15 मिलीग्राम ड्रग्स बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम देवीदास वैष्णव बताया है। आरोपी राजस्थान के फलोदी जिले का निवासी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।