देवाशीष विस्वास@पंखाजूर। (Drug supplier arrested) नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 27 स्ट्रिप में 216 कैप्सूल सहित 10800 मिली ग्राम प्रतिबंधित ट्रामाडोल मेडिसिन जप्त किया है। (Drug supplier arrested) आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाओं के परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर एवं बुलेट भी जप्त किया गया। नशीली दवाओं के सप्लायर मेडिकल स्टोर के संचालक पर भी अपराध दर्ज।
(Drug supplier arrested) पखांजूर क्षेत्र में युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं. पखांजूर पुलिस ने बच्चों एवं युवाओं को नशीली दवाओं को उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही नशीली दवाओं के सप्लायर मेडिकल स्टोर के संचालक पर भी अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपी विक्की तांती ने पुलिस को यह भी जानकारी दिया कि आरोपी स्वपन माली जो की युवा कांग्रेस के जिला महा सचिव हैं. नशीली दवाओं की बिक्री करने का काम करता है. वह बड़े कापसी के मण्डल मेडिकल के संचालक संजय मण्डल से नशीली दवाई अवैध रूप से खरीदी कर कापसी पखांजूर क्षेत्र में विक्रय करता है।
दोनों आरोपियों के कब्जे से 216 नग कैप्सूल ट्रामाडल+डाइसाईक्लोमाइन+एसिटामेनोफिन कंपोजीशन का प्रतिबंधित दवाई एव दो मोटर साइकिल जप्त किया है सप्लायर मंडल मेडिकल स्टोर कापसी के संचालक पर भी कार्यवाही होगी।