सरगुजा। नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में चल रहे अभियान को आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर वेयरहाउस के पास उड़नदस्ता टीम ने एक लग्जरी कार से नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।
इस कार्रवाई में करीब 4 लाख 35 हजार रुपए कीमत के नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने सफेद रंग की हुंडई वरना कार को घेरा। कार में दो लोग मौजूद थे, जिनकी पहचान देवेंद्र सिंह (मुख्य आरोपी) और गंगाराम मुंडा के रूप में हुई। टीम को देखकर देवेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया, जबकि उसका साथी गंगाराम मुंडा पकड़ा गया।
कार की तलाशी में कुल 2,413 नशीले इंजेक्शन मिले, जिनका बाजार मूल्य करीब 4.35 लाख रुपए बताया गया है। ये इंजेक्शन अवैध रूप से ग्राहकों तक पहुंचाए जा रहे थे। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय है।