विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Drug business) जिले में इन दिनों शहर के युवा चाकूबाजी और जहरीले नशे के गिरफ्त में हैं. जहां जिले में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं ने पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा दी है.नशे का सामान शहर में खुलेआम बिक रहा है। जो कि कम उम्र के बच्चों सहित युवाओं की पहली पसंद बन चुका है
(Drug business) इसके चलते धमतरी के एक मेडिकल कारोबारी सीटी मेडिकल के संचालक हनीफ खान को गिरफ़्तार किया है। उसके पास से 1405 टेबलेट जो मानसिक रोगियों के इलाज में काम आती है। जिनमें नाइट्रोजिप्म्, नाइट्रोजिप्म् निज ये दवाईयां डॉक्टरों के बिना प्रिस्क्रिप्सन मानसिक रोगियों को नहीं दी जा सकती. उसे मेडिकल संचालक खुलेआम बेच रहा था. (Drug business) और युवाओं को उपलब्ध करा रहा था.
Ambikapur: 1 दिसंबर से धान खरीदी…. धान खरीदी समितियों की तैयारियां पूरी..पढ़िए
पुलिस ने इस पर कार्यवाही कर फिलहाल तो एक कामयाबी पा ली है। पर क्या इस एक कार्यवाही से पूरा शहर सुरक्षित हो जाएगा। सबसे बड़ी बात तो ये है कि मेडिकलों की जॉच का काम पुलिस का है। इसके लिए ड्रग्स कंट्रोलर विभाग क्या कर रहा है। जिस मेडिकल में कार्यवाही हुई है वो ड्रग्स कंट्रोलर इन्स्पेक्टर आफिसर् के आफिस के नजदीक है. जहाँ ये गोरखधंधा चालु था
Bilaspur: 25 नवम्बर को मनाई जायेगी संत नामदेव महाराज की 750वीं जयंती
इतनी मात्रा में दवाईयां बिना प्रिस्क्रिप्सन के भारी मात्रा में दवाईयां खरीदना और बेचने पर विभाग को कोई शंका नहीं हुई।
पुलिस ने तो अपनी कार्यवाहि जारी रखी है कई आरोपियों को गिफ्तार् भी किया है जिनके पास से बटनची चाकु बरामद किया और आरोपियों को जेल भेजा गया है। पर क्या ऑनलाइन मौत पर पाबंदी लगना जरुरी नहीं है जो बटनची के रूप में बच्चो के हाँथों में नजर आ रही है ये तमाम् बातें विचार करने योग्य है