नशे में धुत दो युवतियों का बीच सड़क पर ड्रामा, बारिश में लड़ने लगे कुश्ती, पढ़िए ये खबर

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। नगर के गाँधीनगर बाजार के समीप नशे में धुत दो युवतियों ने बीच सड़क पर जमकर ड्रामा किया।दोनों युवतियां नशे में धुत नजर आ रही थी और जमकर हंगामा कर रही थी. इसी बीच इनका किसी ने वीडियो बना लिया और बाद में इसे वायरल कर दिया ।आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये नशे में ड्रामा कर रही हैं, इन युवतियों ने कितनी शराब पी रखी होगी आप इसका अंदाजा इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। युवतियों पर शराब का नशा इस कदर हावी था कि इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था। नशे की हालत में इन्होंने बारिश भीगते हुए एक दूसरे से कुश्ती लड़ना चालू कर दिया और इससे भी मन नही भरा तो खड़ी बाइक और साइकिल को भी गिरा दिया।हद तो तब हो गई जब ये सड़क किनारे पर लेट गई।करीब आधा घंटे तक इनका ड्रामा सड़क पर चलता रहा।

Exit mobile version