रायपुर। वरिष्ठ नेता विधायक धर्मजीत छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है । वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से निष्कासित के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । धर्मजीत सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे या फिर भारतीय जनता पार्टी में यह तो अभी कुछ साफ नहीं हुआ है । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में अब सियासत तेज हो गई है धर्मजीत सिंह कांग्रेस या भाजपा का दामन थामते हैं यह तो उनके विवेक पर निर्णय करता है और आने वाले समय में बताएगा। जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को मिलकर निष्कासन का पत्र सौंप दिया है । जिसके बाद आप राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है । जेसीसी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर उनके ही पार्टी के कई नेता तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं यही नहीं बल्कि इस मामले को लेकर के मनमानी पुणे निर्णय लेने का आरोप पार्टी के नेता लगा रहे हैं उनका कहना है कि बिना पार्टी के निर्णय के बगैर धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ली चुटकी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा मेरे संपर्क में सब है । विधायक विधायक के संपर्क में नहीं रहेगा तो किस के संपर्क में रहेगा,। विधानसभा में बातचीत होती है चर्चा होती रहती है । धर्मजीत सिंह का स्वतंत्र विचार और अस्तित्व रहा है । अमित शाह के कार्यक्रम में जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आमंत्रण दिया गया था बुलाया गया था। संबंध हमारा अच्छे हैं और भी अच्छे रहेंगे आने वाले समय में हमारा संबंध बरकरार रहेगा।
धर्मजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व सीएम ने क्या कहा
धर्मजीत सिंह को भाजपा में शामिल होने पर कहा
डॉ रमन सिंह ने कहा अगर धर्मजीत सिंह भाजपा में शामिल होते हैं तो यह उनका स्वतंत्र विचार है अगर दोनों विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो उनका विचार है मगर आना चाहेंगे तो पार्टी विचार करेगी । जनता कांग्रेस की रणनीति क्या है मुझे समझ नहीं आया मगर धर्मजीत सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त तो नही थे वे अपने पार्टी के दायित्व का निर्वाह कर रहे थे पार्टी के रास्ते खुले हैं । पार्टी उनको अलग कर दिया है तो ।