रायपुर। राजधानी में न्यू ईयर से पहले बड़ी वारदात सामने आई है। चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान कृष्णा यादव और सचिन बडोले के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।
यह वारदात डीडी नगर थाना क्षेत्र के तहत हुई है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। हत्या की वजह और अन्य जानकारियां अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।