नए साल के जश्न से पहले डबल मर्डर से राजधानी में फैली सनसनी, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल, एसएसपी ने किया मामले का खुलासा

रायपुर। नए साल से एक दिन पहले राजधानी रायपुर में हत्या का मामला सामने आया है। रायपुर के चांगोराभाटा में दो युवकों की ईंट पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले का खुलासा करते हुए राजधानी रायपुर के एसएसपी ने बताया कि तत्कालिक आपसी विवाद को लेकर दोहरे हत्या की वारदात को अंजाम दिया…पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए वारदात में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो नाहालिग भी शामिल है.

पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कला पुतला चौक का है… एसपी ने आगे कहा कि चांगोराभाटा स्थित मैदान में आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर वारदात को अंजाम दिया। वहीं सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 103(2), 3(5) बी.एन.एस. तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है…

Exit mobile version