डूमरतराई लूट मामला, महापौर ने स्ट्रीट लाइट लगाने के दिए निर्देश, अँधेरे का फायदा उठाकर लूट की वारदात को दिया गया था अंजाम

रायपुर। विगत रोज डूमर तराई में लूट की घटना को ले कर छत्तीसगढ़ ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने बात की, अंधेरे होने के कारण इस तरह की लूट की घटना हुई, जिसे महापौर ने संज्ञान ले कर अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट लगवाने के आदेश दिए, साथ ही महापौर ने निगम के जोन अधिकारियों को आदेश किया की पार्किंग की मार्किंग जल्द से जल्द करवाई जाए इस के लिए कोतवाली से एम जी रोड तक मार्किंग करवाई जायेगी। ताकि गाड़ियों के अव्यवस्थित खड़े करने से होने वाले ट्रैफिक की समस्या से निजात मिले। साथ ही लाइन के आगे खड़े करने वाली गाड़ियों पर चलानी कार्यवाही की जायेगी,

Exit mobile version