नई दिल्ली। यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों के लिए संदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में मौजूद छात्र जल्द से जल्द भारत वापस आ जाएं. वे इस बात का इंतजार ना करें कि यूनिवर्सिटी पहले ऑनलाइन क्लास की हामी भरे तब ही वे घर लौटें. कहा गया है कि यूक्रेन की मेडिकल यूनिवर्सिटीज से भारतीय एंबेसी इस बारे में बात कर रही है कि पढ़ाई ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो. लेकिन छात्र उससे पहले ही लौट आएं.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद अब चरम पर आ गया है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद विवाद बढ़ गया है. फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंध की बात कही है. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर मीटिंग हुई.