नई दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर ‘ट्रंप कार्ड’ चला है और रिपबल्किन पार्टी से Donald Trump ने चुनावों में जीत दर्ज की है. अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का किया ऐलान किया है. बता दें कि अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में डोनाल्ड ट्रंप की गिनती होती है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया है. अगर बात करें, संपत्ति की, तो उनके पास अरबों डॉलर की संपत्ति (Donald Trump Net Worth) है. इसके साथ ही दुनियाभर में उनका बिजनेस है, जो मीडिया टेक्नोलॉजी से लेकर रियल एस्टेट तक है. आइए जानते हैं ट्रंप के पास क्या-क्या है?
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अमीर नेता के तौर पर जाने जाते हैं, अब एक बार फिर से व्हाइट हाउस में उन्होंने एंट्री ली है. अगर नेटवर्थ की बात करें, तो Donald Trump Net Worth 6.6 अरब डॉलर से 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है. एक ओर जहां फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर या करीब 55,590 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, तो वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में उनकी नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर या करीब 64,855 करोड़ रुपये है.