कुत्तों ने पोस्टमार्टम के लिए रखे शव को नोचा,सीएम हेल्पालाइन में की शिकायत; हडकंप

भोपाल। नर्मदापुरम जिला अस्पताल में लापरवाही की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार रात सड़क हादसे में मारे गए निखिल चौरसिया का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। रात में कुत्तों ने शव को नोच लिया। शनिवार सुबह जब परिवार के लोग पहुंचे, तो देखा कि युवक की गर्दन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था।

परिवार का आरोप है कि अस्पताल में उस समय कोई गार्ड नहीं था। वे पूरी रात खुद कुत्तों को भगाते रहे। रात करीब साढ़े तीन बजे जब वे पानी पीने गए, तब एक कुत्ता शव से मांस का टुकड़ा लेकर भाग गया। इस घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और पुलिस में की गई है।

अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठे हैं। पहले तो अस्पताल ने घटना से इनकार किया, लेकिन बाद में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और सुरक्षा गार्ड को नोटिस जारी किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। अस्पताल में शव रखने की सुविधा भी नहीं है। तीन साल पहले आंधी में फ्रीजर और शेड टूट गए थे, और खराब फ्रीजर को कबाड़ में बेच दिया गया था।

निखिल की मौत सड़क हादसे में हुई थी। वह अपने दोस्तों के साथ शादी से लौट रहा था, तभी किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। निखिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक यह पता नहीं चला कि टक्कर किस वाहन ने मारी थी।

Exit mobile version