बिस्किट लेने गई बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, नोच नोचकर ले ली जान

प्रशांत मिश्रा@कोरिया। कुत्तों के हमले से एक साढ़े 5 साल की बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। घटना कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगे ग्राम पंचायत तलवापारा का है। 

यहां एक ईंट भट्टे में सरगुजा जिले के सीतापुर से काम करने आये मजदूर अजय मांझी की साढ़े 5 साल की पुत्री सुबह 6 बजे बिस्किट लेने गई थी। ईट भट्टे से लगभग 200 मीटर दूर स्थित दुकान के बीच आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिस स्थान पर हमला हुआ वो एकदम सूनसान इलाका है। बाद में उसे जिला अस्पताल लाया गया। तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन सीतापुर चले गए। बच्ची का अंतिम संस्कार सीतापुर में किया गया। आपको बता दे कुत्ते के हमले से बच्ची का एक कान और जबड़ा नही बचा साथ ही पूरे शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए।

Exit mobile version