
दंतेवाड़ा। (Dantewada) जिले के एनएमडीसी के दो कर्मचारियों नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि बारसूर इंद्रावती नदी में 2 युवक पिकनिक मनाने गए थे। नदी के भवर में फसकर गुम हो गए। गोताखोर लगातार खोजबीन में जुटे थे।(Dantewada) अंधेरे के कारण युवकों को खोजने में दिक्कत आ रही है। दोनों युवक किरंदुल के रहने वाले हैं। (Dantewada) परिवार के साथ पिकनिक मनाने बारसूर सातधार इंद्रावती नदी आये थे। यह मामला बारसूर थाने क्षेत्र का है।