अस्पताल में नहीं पहुंच रहे डॉक्टर, कार्यवाही को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गुड्डू यादव@मुंगेली । जिला अस्पताल में डॉक्टरों के समय पर ड्यूटी (कार्यालय) नहीं पहुंचने एव अपने केबिन में आम नागरिकों का उपचार करने का आदेशित करने तथा विलंब से कार्यालय पहुंचने वाले डॉक्टरों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

आप को बता दे की जिला अस्पताल मुंगेली में दूर-दूर से विभिन्न प्रकार के बिमारियों का इलाज कराने आम नागरिक पहुंचते हैं, मगर जिला अस्पताल में डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते और ड्यूटी के दौरान भी अपने केबिन में मौजूद नहीं रहते है। जिसकी वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो वही कई मरीज ऐसे भी होते है, जिनको इमरजेंसी वार्ड में इलाज नहीं मिल पाता, मजबूरन मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है।
गांव-गांव से गरीब लोग आर्थिक समस्याओं के कारण इलाज कराने शासकीय अस्पताल आते हैं ऐसे में भी उनको समय पर उपचार न मिल पाने से उन्हें निजी अस्पताल तक रुख करना पड़ता हैं। ऐसे में शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य संबंध योजनाएँ केवल पेपर में ही प्रदर्शित होता दिख रहा है।

इस पूरे मामले में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय साहू ने बताया कि दूरदराज गाँव से आये मरीज़ों को डॉक्टरों के अभाव में इलाज नहीं मिल पाता है, साथ ही समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया जाता तो इसे लेकर युवा कांग्रेस मुंगेली के द्वारा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Exit mobile version