नशे के सौदागर जाएंगे जेल,नहीं होगी बेल, नए कप्तान ने दिया साफ निर्देश, प्रतिबंधित दवाई न करें सेल

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के नए एसपी आञ्जनेय वार्ष्णेय ने प्रतिबंधित दवाओं सहित जिले में चल रहे ,नीले , गुलाबी नशे की गोलियों पर पूर्ण विराम लगाने के उद्देश्य से जिले के ड्रग कंट्रोलर इंस्पेक्टर और मेडिकल एसोसिएशन की मीटिंग बुलाई थी और साफ शब्दों में निर्देशित किया है कि जो प्रतिबंधित दवाई है, वह किसी भी मेडिकल संस्थान से न बेची जाए। साथ ही ऐसी दवाएं जो बिना डॉक्टर की सलाह एवं पर्ची के बिना देना मना है न दी जाए। जिसका उपयोग युवा या बच्चे नशे के रूप में करते हैं। इस पर पूर्ण विराम लगना ही समाज के लिए बेहत्तर हैं।

क्यों कि युवा,बच्चे इस नशे की लत में फंसते जा रहे हैं। लूटपाट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। जिससे समाज में डर का माहौल बनता है, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने में रुकावट है। जिसे दूर करने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। इस मीटिंग में एसपी आञ्जनेय वार्ष्णेय समेत एएसपी मधुलिका सिंह,डीएसपी नेहा पवार,कोतवाली प्रभारी ब्रजेश तिवारी सहित जिला ड्रग कंट्रोलर इंस्पेक्टर और मेडिकल एसोसिएशन समलित रहा

Exit mobile version