सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भैयाथान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा के पति मैनेजर पैकरा को गिरफ्तार किया गया है। मैनेजर पैकरा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मैनेजर पैकरा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर भटगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है।
मंत्री रामविचार नेताम को गाली देने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
इससे पहले, बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम को गाली देने वाले कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मो. बक्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर 23 फरवरी को मतदान सामग्री लूटने की कोशिश और मतदानकर्मियों से गाली-गलौज करने का भी आरोप है। पुलिस ने उसे जेल भेजने से पहले उसका जुलूस भी निकाला।