सारंगढ़। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब जिले के नागरिकों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन फिर से शुरू किया जा रहा है।
यह शिविर 9 अप्रैल, बुधवार से शुरू होगा और यह सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस शिविर में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे, जिनका समाधान उसी दिन शाम तक किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शिविर निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर आयोजित होंगे:
- 9 अप्रैल को बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डभरा (भंवरपुर) में
- 17 अप्रैल को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कनकबीरा में
- 8 मई को बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेंदुदरहा में
- 22 मई को बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोंदा में
- 6 जून को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोडम में
- 25 जून को बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत तिलाईपाली में
शिविर में विभागवार कार्य और आवेदन
शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जैसे कि राजस्व विभाग: नामांकन, आय और जाति प्रमाण पत्र, बटवारा, नक्शा, आर्थिक सहायता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग: मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय राशि की मांग, स्वास्थ्य विभाग: आयुष्मान कार्ड पंजीयन, कृषि विभाग: केसीसी लोन, प्रधानमंत्री किसान प्रोत्साहन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग: महतारी वंदन राशि, पोषण आहार, पशुपालन विभाग: पशु टीकाकरण, केसीसी लोन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग: जल जीवन मिशन, बोरिंग सुधार से जुडी समस्याओं का समाधान होगा।
विभागवार सामग्री वितरण
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को सामग्री भी वितरित की जाएगी, जैसे कि आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सिकलसेल टेस्ट कार्ड, कृषि उपकरण, और पशुओं के लिए चुजे आदि। इस शिविर का उद्देश्य जिले के नागरिकों को उनके मुद्दों का त्वरित समाधान प्रदान करना है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।