शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के 6 तहसीलों में 471 अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वामित्व योजना के तहत पूरे देश में 58 लाख सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया गया है।
अंबिकापुर में 283 तहसील
तहसील अंबिकापुर में 283, तहसील उदयपुर में 50, तहसील लखनपुर में 40, तहसील सीतापुर में 21, तहसील बतौली में 14, तहसील लुण्ड्रा में 20, तहसील दरिमा में 43 अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया। स्वामित्व योजना की शुरुआत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के लिए शुरुआत हुई है। स्वामित्व योजना का उद्देश्य भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है। इस योजना में ड्रोन सर्वे और जीआईएस मानचित्रों की सहायता से भूमि रिकार्डस को सटीक बनाया जाएगा। भूमि संबंधी सर्टिफिकेट मिलने से भूमि संबंधी विवादों में कमी आएगी। भूमि मालिकों को बैंक ऋण मिलने में आसानी होगी।