दंतेवाड़ा। नारायणपुर में दो समुदाय के बीच हुए विवाद के मामले को लेकर आज दंतेवाड़ा बंद है। पूरा नगर आदिवासियों के आह्वान पर पूरे नगर को बंद किया गया। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान तुरंत बंद किए गए । सुरक्षाबल भी मुस्तैद दिखे। जिले के सभी नगर किरंदुल , बचेली, गीदम और दंतेवाड़ा पूर्ण रुप से बंद हुआ है।
नारायणपुर में दो समुदाय के बीच विवाद मामला, दंतेवाड़ा बंद, किरंदुल , बचेली, गीदम में दुकानें हुई बंद
