नितिन@रायगढ़। जिले से लगे उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत हिमगिर अनुविभाग के गर्जनबहाल कोलवाशरी में दो पक्षों में मारपीट और
कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही सुंदरगढ़ पुलिस प्रशासन हरकत में आया और रायगढ़ पुलिस को जानकारी देते हुए मदद मांगी हैं। एसडीओपी हिमाशु बेहरा,आदित्य महाकुर थाना प्रभारी टाउन थाना सुंदरगढ़ पुलिस टीम के साथ देर रात रायगढ़ में दबिश देने पहुंचे। घटना में दोनो पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमे से चार घायलों का इलाज रायगढ़ शहर के अलग_अलग अस्पतालों में जारी हैं। वही दो अन्य का इलाज उड़ीसा के सुंदरगढ़ शहर के अस्पताल में किया जा रहा है। तीन घायलों ने पत्रकारों को जानकारी दी। एक का नाम घुआली थानी उम्र 45 साल जो भाटिया वाशरी गर्जन बहाल का कर्मचारी है। घटना को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस पेशों पेश में, क्षेत्र में भय का माहौल,सूत्र बता रहे है मौके पर करीब 200 राउंड हवा में गोलियां चली। कोल वाशरी के हस्तांतरण को लेकर विवाद उपजा हैं।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 10 से 12 बजे के बीच उक्त घटना को लेकर पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आ सकता है,जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
वहीं घायलों ने आफ कैमरा बताया कि विवादित कोल वाशरी की देख रेख करने वाले किसी रवि गुप्ता को जान से मारने की नियत से 25/30 गाड़ियों में कोई 150 हथियार बंद लोग गर्जन बहाल कोल वाशरी पहुंचे थे,,चुकी रवि गुप्ता के मौके पर नही मिला इस पर उन हमलावर लोगों ने कर्मचारियों से जानलेवा मारपीट कर दी। वहीं दहशत फैलाने की नियत से मौके पर करीब कुछ राउंड की हवाई फायरिंग भी की।।
इधर देर रात शहर के राजप्रिय अस्पताल में इलाज रत घायलों से पूछताछ करने आई सुंदरगढ़ उड़ीसा की पुलिस टीम में शामिल एसडीओपी हिमांशु बेहरा ने प्रेस कर्मियों को घटना के विषय में बताया कि सुंदरगढ़ पुलिस को शाम 5/6 बजे के बीच सूचना मिली थी कि कोल वाशरी विवाद में कोई दो पक्षों के बीच गंभीर मारपीट और कुछ राउंड हवाई फायरिंग की गई है।
पुलिस ने मौका मुआवना किया कुछ लोगों से पूछताछ की और घायलों का बयान लेने रायगढ़ आ गए। अभी तक उन्हें एफआईआर की कापी नही मिली है जिसमे रायगढ़ के रहने वाले कोल कारोबारियों के खिलाफ नामजद अपराध कायम किया गया हो। हम रात यही रहेंगे अगर उन्हे एफआईआर की कापी और वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश मिल जाता है तो घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ विधिवत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।। सूत्रों की माने तो यह विवाद कोल माफिया बंटी और किसी भरत के बीच उत्पन्न हुआ था। जो खूनी मोड़ पर जा पहुंचा था।