गोंडवाना समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री को परोसे गए मिलेट से बने व्यंजन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया। जिसमें उन्हें मिलेट, कोदो, कुटकी, रागी से तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार धु्रव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, जनपद अध्यक्ष बृजबत्ती मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version