अनुपूरक बजट अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू, मुख्यमंत्री ने कहा- बेहतर वित्तीय प्रबंधन से अक्टूबर माह तक 898 करोड़ का राजस्व आधिक्य

रायपुर। अनुपूरक बजट अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन से अक्टूबर माह तक 898 करोड़ का राजस्व आधिक्य है। जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होंगी। प्रदेश के सभी वर्गों की आय एवं क्रय क्षमता में वृद्धि हुई है।सौर सुजला योजनांतर्गत अनुपूरक में 105 करोड़ का प्रावधान है। स्टील उद्योग के उपभोक्ताओं को राहत हेतु 57 करोड़ का प्रावधान है। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत 950 करोड़ का प्रावधान है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 129 करोड़ का प्रावधान है.

Exit mobile version