भिलाई में फर्जी CBI अफसर का डिजिटल अरेस्ट ड्रामा: महिला से 12.5 लाख की ठगी, मेरठ से आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। भिलाई में एक चौंकाने वाला साइबर क्राइम मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी CBI और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगों ने एक महिला से 12.5 लाख रुपए की ठगी की।

ठगों ने भिलाई सेक्टर-7 निवासी शोभा झा को 1 जुलाई 2025 को फोन कर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने महिला को पांच दिन तक “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर घर में कैद रखा और उसकी जमा पूंजी व गहने गिरवी रखवाकर, पेंशन खाते से रकम निकलवाकर अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।

दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर के अनुसार, इस मामले में मेरठ निवासी सुहैल को गिरफ्तार किया गया है। सुहैल गिरोह के लिए कॉल कन्वर्टर मशीन में लोकल सिम लगाकर कॉल बेचता था और तकनीकी सहायता भी प्रदान करता था। गिरोह ठगी की रकम को USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा में बदल देता था।

इससे पहले, पुलिस ने मोह. फैजल अहमद को पकड़ा था, जिसकी पूछताछ में सुहैल का नाम सामने आया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गिरोह माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप के जरिए मुख्य सरगनाओं से संपर्क बनाए रखता था। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल पर विश्वास न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Exit mobile version