ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बार फिर डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आयुर्वेदिक डॉक्टर को ठगों ने 29 घंटे 17 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा. बदमाशों ने उनसे 21 लाख रुपये ठग लिए. आरोपियों ने डॉक्टर के आधार नंबर का इस्तेमाल किया. बदमाशों ने इस आधार कार्ड पर महालक्ष्मी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी बनाई. उसके बाद डॉक्टर को करोड़ों रुपये मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये इधर-उधर करने की बात कहकर डराया. जब डॉक्टर ने कंपनी होने से इनकार किया तो उन्हें परिवार सहित उम्रकैद होने का डर दिखाया.
आखिरी में मदद का आशवासन देकर एक फर्जी सीबीआई ऑफिसर ने डॉक्टर से 21 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. डॉक्टर को जब ठगी का अहसास हुआ तो वे शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने अब मामला की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी मुकेश शुक्ला आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. 29 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि वह आईटी कंपनी से बोल रहा. आपके नाम पर चल रही महालक्ष्मी ट्रांस्पोर्टेशन कंपनी पर 9 लाख 40 हजार 44 रुपये की रिकवरी निकली है. जब डॉक्टर ने कहा कि महालक्ष्मी ट्रांस्पोटेशन कंपनी उनकी नहीं है, तो कॉल करने वाले ने बताया कि कंपनी तो आपके आधार नंबर पर ही बनी है.. डॉक्टर ने जब अपने परिचित से इस बात का जिक्र किया तो उन्होंने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा. इसके बाद हिम्मत कर डॉक्टर साइबर सेल पहुंचे और शिकायत की. मामला समझने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.