मसीह समाज का 8 मई को धरना, ईसाई समाज के लोगों पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

मनोज जंगम@जगदलपुर। जिले में आज मसीह समाज द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए  बस्तर के ग्रामीण अंचलों में ईसाई समाज के लोगों पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाया। मसीह समाज द्वारा 8 मई को संभाग स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

समाज के पदाधिकारियों ने बताया पिछले डेढ़ से दो वर्षों के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चर्च में होने वाली प्रार्थना पर अवरोध पैदा करने के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर पेयजल के उपयोग पर भी पाबंदी ईसाई समाज के लोगों को झेलनी पड़ रही है। मृत्यु होने पर दाह संस्कार के दौरान भी बाधा उत्पन्न करने के मामले सामने आए हैं। विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों पर भी बेवजह रोक लगा दी लगा दी जाती हैं। इन्हीं प्रमुख पांच विषयों को लेकर 8 मई को जगदलपुर स्थित पुरानी मंडी परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जाएगा 

Exit mobile version