Dhamtari: शादी के सप्ताह भर पहले युवक ने की आत्महत्या, इधर घर के लोग जुटे थे तैयारियों में, कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

धमतरी। शादी के सप्ताहभर पहले युवक ने आत्महत्या कर लिया। जिले के वार्ड क्रमांक 4 निवासी 25 वर्षीय नरेंद्र साहू की शादी 6 फरवरी को होने वाली थी। घर के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे।  

जिले में शादी के हफ्तेभर पहले ही युवक ने सुसाइड कर लिया है। घटना के वक्त घर के लोग बाहर थे, वापस लौटे तो उन्होंने युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। मामला नगरी थाना क्षेत्र का है। शनिवार को युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक नगरी नगर पंचायत में प्यून का काम करता था। खबर लगते ही पुलिस की टीम ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया था। बाद में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

Bollywood अभिनेत्री काजोल कोरोना पॉजिटिव, बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बहुत मिस कर रही

सुबह के वक्त किसी काम से घर से गए थे बाहर

घर के लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त सभी किसी काम से घर से बाहर गए थे। वे जब सुबह 10 से 11 के बीच वापस लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया। घर का दरवाजा नहीं खोलने पर जब खिड़की से देखा तो अंदर के कमरे में नरेंद्र की लाश पंखे पर फांसी के फंदे में लटकी हुई थी। घटना के बाद दरवाजे को तोड़ा गया। वहीं पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई।

Exit mobile version