Dhamtari: जब अचानक जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंचे कलेक्टर, फिर जानिए क्या हुआ….

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) कलेक्टर मंगलवार को अचानक जिला अस्पताल पहुँच गए, जिस समय कलेक्टर पी एस एल्मा अस्पताल में गए, वहाँ के ओपीडी में एक भी डॉक्टर नही मिला, इतना ही नही कई स्टाफ भी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले, ये सब देख कर कलेक्टर दरवाजे के सामने ही कुर्सी लगा कर बैठ गए,

Jammu-Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक में बम विस्फोट, धमाके में तीन आम नागरिक घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

(Dhamtari थोड़ी ही देर में ये खबर फैल गई कि कलेक्टर आ धमके है, तब सभी स्टाफ एक के बाद एक आते गए, और कलेक्टर ने सभी से परिचय लेते हुए जवाब तलब किया, (Dhamtari लापरवाह डॉक्टरों पर नाराजगी जाहिर की और आइंदा ड्यूटी और समय के तालमेल ला ध्यान रखने की हिदायत दी…

CM ने कहा- कृषि उपज मंडियां कृषि उपजों की खरीदी-बिक्री की और अधिक पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करें

Exit mobile version