Dhamtari: आखिर कैसा खौफ! थाना भवन के बाहर पुलिस को टेबल लगाकर करना पड़ा शिकायतों का निराकरण

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) बीते दिनों धमतरी के थाना सिटी कोतवाली में कोरोना टीम पहुंच कर कोतवाली के अधिकारी कर्मचारियों का कोरोना संक्रमितों का टेस्ट किया गया था। जिसमें लगभग 35 लोगों का टेस्ट करवाया था।

(Dhamtari)  जिसमें कोतवाली प्रभारी का कोरोना  पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद से लगातार कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमित होता जा रहा है। थाना सिटी कोतवाली कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण थाना के कर्मचारियों के ऊपर दहशत बनी हुई है।

Dhamtari: 3 करोड़ की ठगी, शातिर चोरों ने लगाया करोड़ों का चूना, प्रति ट्रांजैक्शन 10 हजार की निकासी, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

(Dhamtari) वही थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के ऊपर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते थाना सिटी कोतवाली में थाना भवन के बाहर परिसर में ही टेबल लगाकर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।

Ambikapur: उठा मां का छाया, बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद महिला की मौत, परिजन ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप, कार्यवाही की मांग

 बताया जा रहा है की अभी भी थाना सिटी कोतवाली में कुछ कर्मचारियों को सर्दी, झुकाम , खांसी की शिकायत है। फिलहाल सभी कर्मचारी सतर्कता बरत रहे हैऔर सभी प्रकार के मामलो का निराकरण भी कर रहे हैं।

Exit mobile version