Dhamtari traffic police started the campaign: जरा बचके…धमतरी जिले के यातायात पुलिस की सख्त… लापरवाही कही बन ना जाए मुसीबत

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari traffic police started the campaign) शहर में यातायात नियंत्रण हमेशा से बड़ी चुनौती रही है, यहाँ एनएच शहर के बीच से गुजरती है.

(Dhamtari traffic police started the campaign) अब पुलिस ने ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलवाने की मुहिम शुरू की है. जिसके तहत लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस ही रद्द करवाया जा रहा है या इन्हें अदालत में कड़ी सजा दिलवाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

CM’s Nagpur visit: नागपुर दौरे के लिए रवाना हुए सीएम, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात

(Dhamtari traffic police started the campaign) वीआईपी मूवमेंट भी रहता है, हालांकि यातायात पुलिस लगातार सक्रिय रहती है और चालानी कार्रवाई करती रहती है.  इसके बावजूद कुछ लोग अपनी आदतों जे बाज़ नही आते और, यातायात नियमों का बार बार उल्लंघन करते रहते हैं.

Exit mobile version