संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिला पुलिस में शासकीय आवास गृह के आबंटित होने का लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिर खत्म हुआ। एसपी बीपी राजभानु के निर्देशन व एएसपी मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में 108 क्वार्टर को पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को आवंटित किया गया है। एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से अलॉटमेंट की प्रक्रिया की जा रही थी जो कि आज पूरी हुई है।
(Dhamtari) जिसमें से 108 पुलिस कर्मी को क्वार्टर अलाट किया गया है, सभी पुलिसकर्मी जिन्हें क्वार्टर अलॉट किया गया है उनकी सीनियारिटी को देखते हुए और जरूरतमंदों को क्वार्टर अलॉट किया गया है।
(Dhamtari) बहरहाल क्वार्टर मिलने से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है.. क्वार्टर अलॉट करने के बाकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी..