Dhamtari: लंबे समय से सब इंस्पेक्टर चल रहे थे बीमार, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम…..सन्न रह गए लोग

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में एक सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर टिम्बक राव नायक लंबे अरसे से बीमारी से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।

रुद्री थाना पुलिस ने बताया कि सुबह मृतक की पत्नी मंदिर गई थी इसी बीच टिम्बक राव ने घर के पंखे में फंदा डाल कर फांसी लगा ली।

 उनकी पत्नी जब घर लौटी तो सब को खबर की, टिम्बक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे, रुद्री थाना पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..

Exit mobile version