संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) वैसे तो पुलिस का काम अपराध नियंत्रण है, लेकिन धमतरी पुलिस ने स्वच्छता के लिए भी परिश्रम करने का बीड़ा उठाया है। (Dhamtari) धमतरी के रुद्री में महानदी के रुद्री घाट में सफाई अभियान चलाया। जिसमे पुलिस के साथ रिटायर्ड फौजी और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। इस घाट में लोगो की ज्यादा आवाजाही के कारण कचरा भी ज्यादा इकट्ठा होता है। (Dhamtari) धमतरी एसपी ने कहा है कि अब से हर रविवार को समय निकाल कर इसी तरह सफाई की जाएगी।
Dhamtari: रुद्री घाट की सफाई के लिए उतरे पुलिस के रिटायर फौजी, एसपी ने कही ये बात
