हरियर धमतरी वासियों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

संदेश गुप्ता@धमतरी. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर 7 जून दिन मंगलवार रात्रि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों का फ़ेमस कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा कि विशेष प्रस्तुति रही साथ ही साथ पर्यावरण बचाव को लेकर तरफ तरह के नाटकों से जन जन तक जागरूकता पहुंचाने कि कोशिश इस मंच से कि गई जिसमे पौधा लगाये साथ हि उसके वृद्धि होने तक उसकी देख भाल करे , पेड़ों को काटे न , जल जीवन के लिए पेड़ों के महत्वो को बताया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को एक – एक फलदार पौधे वितरण किये गये इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पेड़ों को बचाना और पेड़ों के कटने जो हानि जनजीवन को पहुँच रही है उसे रोकना है कार्यक्रम में हंसदेव में चल रहे अनगिनत पेड़ों कि कटाई पर भी एक नाटक पेश किया गया साथ हि हंसदेव को बचाने इस कार्यक्रम के माध्यम से शासन प्रशासन तक अपनी बातों को पहुँचाने कि कोशिश कि गई कार्रवाई में मुख्य रूप से सत्यवान यादव और अलग अलग समाज के प्रतिनिधि साथ हि लक्ष्मण पहलवान , कोमल सम्भाकर, प्रवीण साहू ,प्रतीक सोनी , आशुतोष,नमन,वाशू, नरेंद्र,संजू यादव,जयदिप , करण , आर्यन, रतनम, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Exit mobile version