Dhamtari: श्री राम हिंदू संगठन के इस पहल से दूर हुई कुंभकार संघ की मुसीबत, पढ़िए पूरी खबर

 

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के कुंभकार संघ के पदाधिकारियों ने किया श्री राम हिंदू संगठन धमतरी का आभार व्यक्त प्रतिक चिन्ह दे कर किया। धन्यवाद व्यक्त कुछ सप्ताह पहले धमतरी कलेक्टर के व्दारा जो गाइड लाइन जारी कि गई थी उससे कुम्हारों पर संकट के बादल छा गए थे।मुर्ति कि आर्डर जो थे वो भी कैंसिल हो रहे थे।

जिसको देखते हुए श्री राम हिंदू संगठन के व्दारा प्रदर्शन कर सभी नियमों को वापस लेने कि मांग कर ज्ञापन दिया गया था। (Dhamtari) जिसके बाद सभी मांगे पुरी हुए और सभी नवरात्रि के एक दिन पहले जो दुर्गा उत्सव समिति माता कि स्थपना नहीं कर रहे थे ।आज वो भी माता कि स्थपना किए जिससे कुम्हार जो कर्जा लेकर मुर्ति बनाये थे।

Raipur: शिक्षक भर्ती में चयनित परीक्षार्थियों ने इंद्रावती भवन का किया घेराव, की ये मांग

उसमे अच्छा व्यय हुआ है।(Dhamtari)  नवरात्रि की रौनक भी शहर में दिख रही है। इसके लिए कुम्हारा पारा से बड़ी संख्या मे कुम्हार परिवार श्री राम हिंदू संगठन के सदस्यों से मिले और मिठाई खिला कर प्रतिक चिन्ह दे कर आभार व्यक्त किया।

Gariaband: ये देखो! घर के बाहर जुआ खेल रहे थे शिक्षक, लिपिक, पटवारी और नगर सैनिक, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

Exit mobile version