Dhamtari: पुलिस की कार्रवाई, जुआ फड़ में पुलिस ने रेड मारकर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 42 हजार रुपए जब्त

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर के रिसाईपारा में एक घर मे चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने रेड मारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआ फड़ से करीब 42 हजार रुपये बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार रिसाईपारा के एक घर मे जुआ चलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने घर मे दबिश देकर रेड कार्रवाई किया. (Dhamtari) पुलिस ने जुआ खेल रहे भावेश गंगवानी पिता इंदर लाल,मनीष पिता कमल वाधवानी,प्रदीप पिता दयालदास कजवानी,जावेद शेख पिता शेख वकील,दीपक पिता सच्चानन्द मंगलानी,उमेश पिता लालचंद वजीरानी को गिरफ्तार किया है.

Gariyaband: अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ फिंगेश्वर पुलिस की एक और कार्यवाही, जुआ खेलते हुए7 लोगों को किया जब्त

(Dhamtari) पुलिस ने जुआ फड़ से 42 हजार 7 सौ रुपये व ताशपत्ती बरामद किया.फिलहाल कोतवाली पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।

Exit mobile version