Dhamtari: सट्‌टा कारोबार का खुला खेल, शिकायत पर शिकायत…मगर कार्रवाई के नाम सुस्त पुलिस

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में इन दिनों सट्टा नामक हरी मिर्च का भाव बहुत ऊंचाइयों पर हैं।  छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े भी इनके स्वाद् के दीवाने हैं। हो भी क्यों न एक हरी मिर्च खरीदने पर 9 हरी मिर्च फ्री में जो मिलती है। इसका गढ़ दुबई,से संचालन आज कल ऑनलाइन हो गया है।  वहीं इसे बड़े खाईवाल छोटे छोटे गुर्गे पाल कर हर गल्ली मोह्ल्लो तक इसका कारोबार फैला रखा है।

(Dhamtari) धमतरी में इसके चपेट में खासकर आमा पारा,बनिया पारा ,रिसाइ पारा,रामबाग,हटकेशर,कोलियारी और लाठी जी है। (Dhamtari) पुलिस इन पर कार्रवाई तो करते रहती है पर कुछ खास धाराएं न होने के कारण इनका करोबार  टॉप पर है। कई मोह्हले के पार्षदों ने भी शिकायतें की है। खास तौर पर अपने मोह्हले को त्रस्त बताया है।

वही धमतरी दौरे में बीते दिनों धमतरी पहुंचे गृह मन्त्री ने भी जुआ सट्टा और शराब पर नकेल कसने की बात कहीं थी और पुलिस प्रशासन को खास हिदायत दी थी। फिलहाल् बड़े खाईवाल और लाठी जी पूरी तरह से आशाविद नजर आते है कि उनका बाल भी बाका नहीं होगा।

Exit mobile version