छत्तीसगढ़धमतरी

अब बदलेगी महानदी के उद्गम स्थल की तस्वीर, सीएम ने पर्यटन स्थल के रूप में डिवेलप करने की घोषणा

संदेश गुप्ता@धमतरी। महानदी के उद्गम स्थल की बदहाली पर छत्तीसगढ़ शासन ने सुध ले ली है… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में डिवेलप करने की घोषणा की है। महानदी उद्गम के साथ ही श्रृंगी ऋषि पर्वत को भी राम वन गमन योजना में शामिल किया जाएगा। 

आपको बता दे कि..महानदी जल बंटवारा विवाद के बीच महानदी उद्गम स्थल की बदहाली थी। दरअसल 28 अप्रैल को धमतरी के सेमरा बी गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया गया। कुरुद विधानसभा को सीएम ने 82 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी। यहाँ के सेमरा में सीएम भूपेश बघेल आम लोगो से सीधे मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री को देखने और उनसे बात करने बड़ी संख्या में लोग पहुँचे थे। सीएम ने शासन की तमाम योजनाओं के संबंध में लोगो से सीधे फीड बैक लिया और लोगों की शिकायतों पर सीएम ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान आगामी चुनाव, नक्सलवाद जैसे मुद्दों और भी अपना बयान दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी जिले के विधानसभा क्षेत्र कुरूद के ग्राम सेमरा बी में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :- 

1. कुरूद-चर्रा-कातलबोड-नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा ।

2. गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा नारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।

3. कुरमातराई, भेण्डरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।

4. ग्राम पंचायत सेमरा बी में स्थित पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन कराया जायेगा।

5. नगर पंचायत भखारा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य कराया जायेगा।

6. ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा।

7. ग्राम पंचायत भेण्डरी में बालक प्राथमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर कराया जायेगा।

8. ग्राम पंचायत सेमरा बी में धान खरीदी केन्द्र सेमरा में शेड एवं खाद गोदाम का निर्माण कराया जायेगा।

9. ग्राम कोर्रा में जिला सहकारी बैंक हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button