संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) ज़िले के रहवासियों हेतु अंतर्जिला परिवहन के लिए लॉकडाउन अवधि में ई पास की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी जे पी मौर्य ने इसके लिए संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम धमतरी चंद्रकांत कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
(Dhamtari) बता दे कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए आज से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक पूरे धमतरी ज़िले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस दौरान अत्यावशयक कार्य जैसे स्वास्थ्य , परिवार में मृत्यु आदि की स्थिति में ज़िले से बाहर जाने के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिलेवासियों द्वारा निम्न लिंक http://play.google.com/store/apps/details?I’d=com.allsoft.corona में ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन दिया जा सकता है…