Dhamtari: महाअष्टमी का हवन संपन्न, मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन के साथ अर्पित हुए श्रद्धा के फूल..Video

विश्वनाथ गुप्ता@ धमतरी।(Dhamtari) आज नवरात्र का आठंवा दिन है. और महाअष्ट्रमी पर जिले के सभी देवी-मंदिरों में हवन और पूजा हुआ। साथ ही दुर्गा पंडालों में भी हवन और पूजा किया गया। प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर, अंगारमोती मंदिर सहित सभी जगह सुबह से ही पूजा हवन की तैयारी की गई थी.।

Chhattisgarh: विशेष विधानसभा सत्र से पहले 26 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक, इस विषय पर हो सकती है चर्चा, पढ़िए

(Dhamtari)  देवी के भक्त अपनी मनोकामनाओ के साथ मंदिर में इकट्ठे हुए। (Dhamtari) कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए हवन पूरा किया गया। भक्तों ने इस मौके पर अपने श्रद्धा के फूल अर्पित किये और अपने साथ जग कल्याण का आशीर्वाद अपने इष्ट देवी से मांगा।

Indore: इंदौरी गाने की देश भर में धूम, मोहल्ले से लेकर सोशल मीडिया तक लोग रहे झूम

Exit mobile version