संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में बीते 31 जुलाई को हुई नक्सल हत्या पर पुलिस कार्रवाई शुरू हो गयी है. नगरी थाना में माओवादी दीपक मंडावी, अजय, और अन्य 15 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
(Dhamtari) हत्यारे नक्सलियों के तालाश के लिए अलग अलग टीमें सर्चिंग के लिए लगा दी गयी है .साथ ही पड़ोसी जिले गरियाबंद की पुलिस से भी समन्वय बैठाया गया है. धमतरी एसपी खुद लगातार सवेंदनशील क्षेत्रो का दौरा कर रहे है.
आपको बता दे कि (Dhamtari) चन्दनबाहरा गाँव के केशर सोरी की नक्सलियों ने गला घोंट के हत्या कर दी थी. इससे पहले नक्सली इसी तरह से पांच हत्याएं कर चुके हैं.