संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में होली त्योहार के आसपास लगातार 4 सुने मकानों के ताले टूटे और लाखों की चोरी हुई थी. धमतरी पुलिस ने सभी चोरियों का खुलासा कर दिया है.
पुलिस की विशेष शाखा साइबर सेल ने उत्तरप्रदेश निवासी दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से डेढ़ लाख नकद चोरी में इस्तेमाल बाइक और जेवरात बरामद किए हैं.
कुल बरामदगी 12 लाख 60 हज़ार की बताई जा रही है… पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तरप्रदेश से आते थे और पॉपकॉर्न बेचने के बहाने रेकी करते थे. इसके बाद मौका मिलते ही चोरी को अंजाम दिया करते थे.