Dhamtari: अर्ध विकसित बच्चे का मिला पैर, वार्ड में मचा हड़कंप,सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

संदेश गुप्ता@धमतरी। शहर से लगे मकेश्वर वार्ड में अर्ध विकसित बच्चे का पैर मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई।  मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर बच्चे के पैर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मकेश्वर वार्ड में अर्ध विकसित बच्चे का पैर मिलने की सूचना वार्ड वासियों ने दी थी। बताया गया कि बच्चे का सिर्फ पैर मिला है। बाकी का शरीर कुत्तों ने बीच वार्ड में खा लिया।  जिसके बाद वार्डवासियों ने कुत्तों को भगा कर अर्धविकसित बच्चे के पैर को सही सलामत बचा लिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के पैर को जप्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आगे की  कार्रवाई में जुट गई है।

 चर्चा है कि अवैध संबंध के चलते अर्ध विकसित भ्रूण को फेंक दिया गया होगा। जिसके चलते आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोच खाया। वही वार्ड वासियों ने भ्रूण के सिर्फ पैर को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी थी भ्रूण के पैर को देख कर लगभग 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है।

Exit mobile version