Dhamtari: आखिर किसानों का फूट पड़ा गुस्सा, 200 से अधिक किसानों का इन मांगों को लेकर चक्काजाम…..पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) आज आखिर कर किसानों का गुस्सा फुट ही पड़ा है। 200 से अधिक किसानों ने केंद्र के किसान बिल को लेकर एन्एन् 30 पर धमतरी के पुरुर के पास चक्काजाम् कर अपने 11 सुत्रीय् मांगो को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

(Dhamtari) वही छ्त्तीसगढ सरकार ने किसानों के एक एक दाने खरीदने की बात की थी। जो अब तक नहीं हो पाया है। कर्ज माफ़ी भी आधे किसानों का हो पाया है। किसान इसलिए भी परेशान हैं कि उनका 12 मासी धान खरीदा जाए। क्यों कि सरकारों ने सिर्फ दो महीने ही धान को खरीदने का प्रावधान बनाया है। जिसे लेकर किसान चिंतित है।

Gariyaband: महिला संबंधी अपराध में गरियाबंद पुलिस की सतत कार्यवाही,पढ़िए पूरी खबर छत्तीसी पर

उनकी सबसे बड़ी परेशानी सामने देश के सबसे बड़े पर्व दिवाली को लेकर है। (Dhamtari) क्योंकि अगर सरकार दिसंबर माह में धान खरीदेगी। तो उनके ऊपर अतिरिक्त बोझ और कर्ज पडेगा। वही प्रशासन् ने इस प्रकार से किसानों द्वारा नेशनल हाईवे को बाधित करने पर उचित कार्रवाई करने की बात की है

Dhamtari: वेंटिलेटर पर जिंदगी, कार सवार युवती को लुटेरों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Exit mobile version