Dhamtari: आबकारी विभाग की कार्रवाई….अलग-अलग स्थानों पर टीम ने दी दबिश….38 लीटर कच्ची महुआ बरामद

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 38 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। जिला आबकारी ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) एवं 1000 किलो महुआ लाहन बरामद कर धारा 34 (1) (च) के  तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

National: विंध्य क्षेत्र के 41 लाख परिवारों को पीएम की सौगात, 23 ग्रामीण पेयजल परियोजना का शिलान्यास, अब नलों से मिलेगा शुद्ध पानी

(Dhamtari)जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को 21 नवम्बर को अवैध कच्ची महुआ शराब के शिकायत में ग्राम कोपेडीह थाना भखारा (कुरूद) में आबकारी अमले ये द्वारा छापामार कार्यवाही कर अलग- अलग स्थानों से कुल 38 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। (Dhamtari)आरोपी की पतासाजी जारी है। और आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Bilaspur: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी….जब दर्द से कराह रही महिला ने मांगी महिलाओं से मदद…..पढ़िए पूरी खबर

Exit mobile version