Dhamtari: हाथी ने फिर नगरी इलाके के जंगल में मचाया उत्पात, एक महिला और एक 12 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला

संदेश गुप्ता@धमतरी। हाथी ने फिर नगरी इलाके के जंगल में उत्पात मचाते हुए एक महिला और एक 12 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला।

नगरी वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत कक्ष क्रमांक 349 सागौन प्लाट में सुबह महिला दसरीबाई और एक 12 साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला दसरीबाई उसके पति एवं गांव की अन्य तीन चार महिलाओं के साथ महुआ एकत्रित करने नगरी जंगल गई हुई थी ,तभी हाथी ने हमला कर दिया। बाकी महिलाएं भागकर अपनी जान बचाया लेकिन दसरीबाई नाकामयाब रही और हाथी ने उसे पटक पटकर मार डाला।

सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच कर घटना का जायजा लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई हैं। लगातार तीन दिन के भीतर हाथियों ने 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। लगातार मौतों से लोगों में भारी आक्रोश का माहौल है। खबर है कि लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए सीसीएफ वाईल्ड लाईफ नगरी वन परिक्षेत्र आ सकते हैं।

Exit mobile version