Dhamtari: त्योहारी सीजन में जाम के झाम में फंसा शहर….अब कैसे होगी व्यवस्था!..पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. लोग खरीददारी के लिए सड़कों पर निकल आए हैं. भीड़ की वजह से आए दिन शहर के अंदर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनने लगी है. मठ मंदिर चौक सहित ऐसे कई जगह है. जहां पर दिन में कई बार जाम लगता है.

Chhattisgarh: पत्रकार अर्णव की गिरफ्तारी की बीजेपी ने कड़ी निंदा, कहा- अर्णव की आवाज दबाने की साजिश

(Dhamtari) त्यौहार के लिए दिनों मकई चौक से लेकर विंध्यवासिनी मंदिर तक भीड़ ज्यादा दिखाई देता है. कई दुकानदार सामानों को बाहर भी निकाल देते हैं. फुटकर व्यवसायी सड़क किनारे व्यवसाय करते हैं. दिवाली नजदीक है. लोग खरीदी के लिए निकल चुके हैं. लेकिन उन्हें दिन में कई बार जाम का सामना भी करना पड़ता है. सकरी सड़कों में गुजरना बहुत मुश्किल होता है.

Ambikapur: किस वजह से हितग्राहियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, देखिए Video

(Dhamtari)  मुख्य सदर मार्ग पर चौड़ीकरण ठंडे बस्ते में जा चुका है. कुछ बड़े व्यवसयियों ने व्यवसाय को प्रभावित होता देख अन्य जगहों पर दुकान खोल लिया है. लेकिन मुख्य व्यवसाय अभी भी सदर मार्ग में ही होता है. दीपावली तक यातायात पुलिस को ठोस कदम उठाना होगा. ताकि लोग निश्चित होकर खरीदारी कर सके. अवश्य पार्किंग नहीं होने पर खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ता है. अब देखना होगा की यातायात पुलिस दीवाली तक लोगो को किस प्रकार से व्यवस्था कर पाती

Exit mobile version