संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर के अंदर और मुख्य चौक के बीच से चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि बीती रात भगवती लॉज में स्थित विकास मोबाईल में अज्ञात चोरों ने धावा बोला। और फिर लाखों का मोबाइल पार कर दिया।(Dhamtari) दुकानदार कितने नग मोबाइल चोरी हुई उसका आकंलन करने में जुटा है।
(Dhamtari) दुकान नेशनल हाइवे पर स्थित है। ऐसे में लोगों की आवाजाही हमेशा लगी रहती है। चोरी के बाद से पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है और मौके पर एसपी और एएसपी पहुँचे हुए हैं।