विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में मंगलवार को नगर निगम की टीम ने जिला अस्पताल के सामने एक भवन से अतिरिक्त निर्माण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया.कार्रवाई करने के लिए निगम की पूरी टीम और पुलिस अमला भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि शहर में नेशनल हाईवे सहित कुछ जगहों पर नक्शे और नियम के तहत निर्माण नही हो रहा है.कई बार शिकायत होने के बाद भी उनके ऊपर नगर निगम कार्रवाई नही करती है.ऐसे में नगर निगम के कार्यशैली को लेकर अब सवाल उठना शुरू हो गया है. (Dhamtari) आखिर कार्रवाई करने में नगर निगम भेदभाव क्यों कर रही है.नियम और कानून तो सब के लिए एक है.
(Dhamtari) आज की कार्रवाई को लेकर नगर निगम के इंजीनियर रवि सिन्हा का कहना है नक्शा पास रेसिडेंशियल के लिए हुए था, लेकिन भवन मालिक ने कमर्शियल भी निर्माण कर लिया था.वही अतिरिक्त निर्माण को हटाने के लिए भवन मालिक को नोटिस दिया गया था .नही हटाने पर आज अतिरिक्त निर्माण को तोड़ा गया.वही शहर के अन्य जगहों पर नियम विरुद्ध हो रहे निर्माण को लेकर रवि सिन्हा ने कुछ भी बोलने ने साफ मना कर दिया.
शहर में कई जगहों पर नियम कानून को ठेंगा दिखा कर लोग व्यावसायिक काम्प्लेक्स और आवास का निर्माण कर रहे है.लेकिन उनको देखने की फुर्सत नगर निगम के पास नही है. नया बस स्टैड रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर किसी प्रकार के सरकारी नहीं है, एनएच की गाइडलाइंस को देखा जाए तो लगभग सभी नवनिर्मित दुकान, मकान अतिक्रमण करते दिखाई पड़ेंगे । पर उनपर कार्यवाई करना इनके बस की बात नहीं फिलहाल अब देखने वाली बात होगी की अन्य जगहों पर निगम कार्रवाई करती है कि नही.