धान संग्रहण केंद्र से हो रहा भ्रष्टाचार: MLA अटल

रायपुर (हृदेश केसरी) छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया गया। विपक्षी विधायकों ने इस पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को घेरा। इस दौरान स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने सत्तापक्ष को नसीहत दी कि सदन में सवालों के जवाब गंभीरता से दिए जाएं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि उन्हें आज सुबह 10:30 बजे जवाब दिया गया, जिस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस परंपरा को गलत बताया और कहा कि इससे व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। इसके बाद, आसंदी ने नाराजगी जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिए कि प्रश्नकाल के पहले उत्तर दिए जाएं और सभी सवालों के जवाब गंभीरता से दिए जाएं।

देखे विधायक का वीडियो…..

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-05-at-12.32.26-PM.mp4
Exit mobile version